CHANDANKIYARI,JHARKHAND#बाट बिनोर वैष्णव टोला में तीन दिवसीय हरि संकीर्तन हुआ सम्पन्न ।

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#बाट बिनोर वैष्णव टोला में तीन दिवसीय हरि संकीर्तन हुआ सम्पन्न ।

चंदनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

चंदनकियारी प्रखंड़ अंतर्गत बाट बिनोर वैष्णव टोला में चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ राखाल भोग, कुंज मिलन ,महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ संपन्न। अनुष्ठान रविवार निताई गौर, वैष्णव, महंत आमंत्रण गंधा दिवस के साथ रविवार को शुरू हुआ था,24 मार्च,25 और 26 को बर्धमान जिला के आलोक भट्टाचार्य ने गौर लीला, कृष्ण लीला रास लीला, कुंजबर्नन परिवेशन किया।


कीर्तनियां परमेश्वर दास वैष्णव ने कहा हरि नाम संकीर्तन अनुष्ठान पौराणिक हैं जब श्री चैतन्य महाप्रभु गौर हरि झारखंडी यानी झारखंड के पथ से बृंदावन धाम में यात्रा किए थे, तब गौर प्रेम में विभोर होकर मांझी मुंडा साँवताल एवं वन्य पशु अहिंसा बन गए थे, चैतन्य महाप्रभु के हरि नाम प्रचार का प्रभाव झारखंड में पड़ने के हरि मंदिर बनाया गया, चैतन्य महाप्रभु सत्य सनातन धर्म अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिए हैं,करीब 200 वर्षों से वैष्णव मंडली द्वारा अनुष्ठान होते आ रहा है,

हरि नाम में स्थानीय भक्त बृंद सद्भावनाओं के हरि नाम अनुष्ठान संपन्न कराने में जुटते हैं, तन मन धन देकर सहयोग करते हैं, हरि नाम संकीर्तन महायज्ञ में निताई, गौर, अद्वैत्य, श्रीवास, गदाधर पंच तवों के पूजा होता हैं, आठ प्रहर में प्रसादी, तुलसी पत्र चंदन चैतन्य महाप्रभु को अर्पण किया जाता हैं,कीर्तन समापन के दिन खोल करताल राधे कृष्ण हरि नाम, धुलट गान गाते हुए नगर भ्रमण करते हैं एवं माताएं एक दूसरे पर सिंदूर लगाते हैं मंदिर में परिक्रमा करते हैं, होली खेला के बाद कुंज मिलन वर्णन होता हैं और समापन के दौरान महाप्रसाद वितरण किया जाता हैं।

इस अनुष्ठान सम्पन्न कराने में वैष्णव समाज एवं सोलह आना कमिटी के परमेश्वर बाबाजी, मुखिया रोबिन दास वैष्णव, भागवत दास, बिस्वजीत दास, प्रभास दास, मनोरंजन दास, सुबास दास, कन्हाई दास, राम दास, राजीव दास, अमर दास, दुलाल दास, निरंजन दास, अंकुर दास, परेश दास, उज्वल दास, गणेश दास, रामपद रवि दास, संजय सरकार, मलय सरकार, उत्तम सरकार आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालुगण शामिल थे।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ