RANCHI,JHARKHAND#पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने किया इंडिपेंडेंस क्लब के सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन ।

 RANCHI,JHARKHAND#पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने किया इंडिपेंडेंस क्लब के सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन ।

धुर्वा, रांची, झारखंड । 

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय ने बतौर मुख्य अतिथि सोमवार को एचईसी आवासीय परिसर के सेक्टर -3 स्थित इंडिपेंडेंस क्लब के सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री सहाय ने ज्ञान की देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना कर प्रतिमा के पट का अनावरण किया। इसके साथ ही विधिवत पूजा अनुष्ठान के साथ श्रद्धालुओं के लिए मां सरस्वती का पट खोल दिया गया।  इस दौरान इंडिपेंडेंस क्लब के संयोजक आदित्य ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। जैसे ही उन्होंने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया, उसी क्षण मां सरस्वती की प्रतिमा के मुखावरण का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती को चुनरी अर्पित की गई, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

पूजा के आयोजन में इंडिपेंडेंस क्लब के हर्ष कुमार, उत्कर्ष चौहान, कृष श्रीवास्तव, वैभव पांडेय, जीत, पीयूष गिरी, रुद्र, नितिन, यश, वैभव सिंह सहित अन्य सदस्यों ने सरस्वती पूजा के आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पावन अवसर पर श्री सहाय ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लोगों से सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने की अपील की।
 श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।




By Madhu Sinha 

Related Link - 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ