RANCHI,JHARKHAND#पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने भगवान शिव और बजरंगबली के मंदिर निर्माण की रखी आधारशिला ।
*देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना से सफल होता है मानव जीवन का उद्देश्य: सुबोधकांत सहाय ।
रांची, झारखंड ।पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को एचईसी परिसर स्थित सेक्टर तीन में (टीओपी के निकट) श्री महावीर सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रस्तावित भगवान शिव और बजरंगबली के मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी। पुरोहित ने विधिवत पूजा-अर्चना कर, श्रीफल (नारियल) फोड़कर मंदिर निर्माण की नींव रखने में सहयोग किया।
मौके पर श्री सहाय ने कहा कि देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना से मानव के मन-मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। भगवान भोलेनाथ संपूर्ण ब्रह्मांड के संरक्षक हैं। वहीं, बजरंगबली संकटों से हमें छुटकारा दिलाते हैं। देवी-देवताओं की आराधना से सुखद अनुभूति होती है और मानव जीवन का उद्देश्य सफल होता है। श्री सहाय ने समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुनील सहाय, निवर्तमान पार्षद सुचिता रानी राय, समाजसेवी परमेश्वर सिंह,श्री महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष सरल सिंह, सचिव पप्पू पाठक, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौबे, सदस्य प्रभात कुमार राजन, संतोष कुमार सिंह, राजकिशोर प्रसाद 'बाबू', गुड्डू, बबलू, सुखराम, देवाशीष दत्ता, भोला, संसार महतो, धीरज सहित अन्य श्रद्धालुगण मौजूद थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ