RANCHI,JHARKHAND#गुटखा पान-मसाला पर झारखंड सरकार के प्रतिबंध का असर..!! *दिन में 12 घंटे गुटखा व पान मसाला मुंह में दबाए रखने वाला धीरज अब गुटखा से कर रहा परहेज ।

 RANCHI,JHARKHAND#गुटखा पान-मसाला पर झारखंड सरकार के प्रतिबंध का असर..!!

*दिन में 12 घंटे गुटखा व पान मसाला मुंह में दबाए रखने वाला  धीरज अब गुटखा से कर रहा परहेज ।

रांची, झारखंड । 

झारखंड में गुटखा, तंबाकू व पान मसाला पर प्रतिबंध संबंधी राज्य सरकार के निर्णय की चहुंओर सराहना की जा रही है। 

विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों सहित कई युवाओं ने भी गुटखा व पान मसाला प्रतिबंधित करने के झारखंड सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। 

वहीं, कुछ युवाओं ने भी भविष्य में इससे परहेज रखने का संकल्प लिया है। 

इस क्रम में पलामू जिलांतर्गत लेस्लीगंज थाना के डाबरा ग्राम निवासी धीरज कुमार ने भी पान-मसाला व गुटखा नहीं खाने का संकल्प लिया है। 

 धीरज वर्तमान में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवासीय कार्यालय में केयरटेकर है। वर्तमान में वह एचईसी परिसर के सेक्टर तीन में  रह रहा है। इसके पूर्व धीरज कुछ दिन तक नई दिल्ली में भी रहा। 

 एचईसी आवासीय परिसर के सेक्टर थ्री में रह रहा धीरज अब गली-मोहल्ले, चौक-चौराहों पर पान व चाय की गुमटियों पर गुटखा और पान मसाला की बिक्री नहीं करने और युवाओं को इससे दूरी बनाए रखने की अपील करते नजर आता है।

  इस संबंध में पूछे जाने पर धीरज ने बताया कि पूर्व में वह भी गुटखा व पान मसाला का सेवन किया करता था। जिससे उसके आधे से अधिक दांत टेढ़े-मेढ़े हो गए। मुंह के कैंसर की आशंका से भयभीत धीरज झारखंड सरकार द्वारा पान-मसाला व गुटखा पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय की सराहना करते हुए उसी दिन से गुटखा व पान-मसाला का सेवन नहीं करने का संकल्प ले लिया।  इसके साथ ही वह खासकर युवाओं से गुटखा व पान मसाला का सेवन नहीं करने की अपील करता नजर आता है। वह चौक-चौराहों पर पान की गुमटियों के निकट आने-जाने वाले राहगीरों, खासकर युवा वर्ग को पान व गुटखा मसाला से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए इससे परहेज करने की सलाह देता है।  दुकानदारों से भी पान-मसाला व गुटखा नहीं बेचने की अपील करता है। 

 धीरज के इस प्रयास की धुर्वा क्षेत्र के युवाओं में काफी चर्चा है।

 धीरज ने झारखंड सरकार के निर्णय को स्वागत योग्य बताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि युवाओं को नशे की लत व पान-मसाला, गुटखा आदि से छुटकारा  दिलाने के लिए राज्य सरकार का यह प्रयास काफी सराहनीय है।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ