LATEHAR,JHARKHAND#बाल श्रमिक अधिनियम के तहत चलाए गए अभियान मे एक बाल श्रमिक को कराया गया विमुक्त।
लातेहार, झारखंड ।राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार एवं विभागीय आदेशानुसार, उपायुक्त लातेहार से प्राप्त निर्देश के आलोक मे बरवाडीह प्रखंड के अंतर्गत होटलों,ढाबो एवं अन्य प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक अधिनियम 1986 के अंतर्गत अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान जूता दुकान स्टेशन रोड बरवाडीह से 1 बाल श्रमिक विमुक्त कराया गया। उक्त नियोजक के विरूद्ध मुकदमा दायर करने की कार्रवाई की गई। सभी नियोजको को बाल एवम किशोर श्रम (प्रतिषेध एवम विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत सुचना प्रदर्शित करने का अनुरोध किया गया। निरीक्षण के दौरान सत्येंद्र कुमार सिंह,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बरवाडीह,श्रम कार्यालय विजय सिंह, अशोक विश्वकर्मा, बाल कल्याण समिति के कुंदन गोप,वेदिक सोसायटी के प्रेम प्रकाश, बचपन बचाओ आंदोलन के रवि शंकर एवं बरवाडीह थाना के पुलिस टीम मौजूद थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ