LATEHAR,JHARKHAND#डीवीसी व डेवलेक्‍टो माइनिंग लातेहार ने हेरहंज थाना को एंबुलेंस उपलब्‍ध कराया ।

 LATEHAR,JHARKHAND#डीवीसी व डेवलेक्‍टो माइनिंग लातेहार ने हेरहंज थाना को एंबुलेंस उपलब्‍ध कराया ।

लातेहार, झारखंड ।

दामोदर घाटी निगम व डेक्लेक्टो माईनिग लिमिटेड ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन (सीएसआर) के तहत सराहनीय कदम उठाते हुए हेरहंज थाना को चालक समेंत एक एंबुलेंस उपलब्‍ध कराया है।डीवीसी व डेक्लेक्टो माईनिग लिमिटेड  के कार्य की लोग सराहना कर रहे हैंं.बता दें कि पिछले 26 जनवरी को बालुमाथ-हेरहेज-पांकी पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह से लौट रहे स्कूली बच्चों से भरी एक आटो की एक पीक-अप वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई थी. इस हादसे में आटो चालक समेंत करीब 11 बच्चे घायल हो गये थे. बाद मे इस घटना में एक बच्‍चे की मौत हो गयी थी. बाद में आरोप लगाया गया कि हाईवा के चकमे से बचने के चक्‍कर में ऑटो और पीक अप वाहन की टक्‍कर हुई थी. इसे ले कर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था और इस पथ से हाइवा नहीं चलाने की मांग की थी. बता दें कि तुबेद कोयला खान से कोयला का परिवहन इस पथ स हाइवा के माध्यम से होता है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 26 जनवरी को सुरक्षा कारणों से कोयला परिवहन का कार्य पूर्णतः बंंद था. बावजूद इसके कंपनी के स्थानीय पदाधिकारियों ने इस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य चलाया. घायलों के ईलाज हेतु आर्थिक मदद किया गया. जिन्‍हें बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था, उन्‍हें रांची पहुंचकर कंपनी के अधिकारियों ने कुशलक्षेम जाना एवं  ईलाज हेतु मदद किया. एक बच्चे की मृत्यु के विरोध में 28 जनवरी को नवादा-हेरहंज चौक पर रोड जाम कर किया गया था. इस दौरान कंपनी के द्वारा मृतक बच्चे के परिजन को आर्थिक सहायता की गयी. यह भी वादा किया गया कि योग्यतानुसार बच्चे के परिजन सुजीत उरांव को स्थानीय स्तर पर नियोजित किया जाएगा.



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ