JHARKHAND#*राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने आयुष मंत्री से पूछे सवाल*
*एनएएम के तहत केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने झारखंड़ में रांची सहित सात जिलों में आयुष अस्पताल की मंजूरी दी*
झारखंड़ भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्रीय आयुष मंत्री से झारखंड राज्य में आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने से सम्बंधित जानकारी मांगी।श्री प्रकाश के सवालों के जबाब में केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि जन स्वास्थ्य राज्य का विषय होने के कारण, झारखंड में आयुर्वेदिक अस्पताल खोलना संबंधित राज्य सरकार के कार्यक्षेत्र में आता है। हालांकि, राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) की केंद्रीय प्रायोजित योजना के तहत 50/30/10 बिस्तरों वाले एकीकृत आयुष अस्पतालों की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता का प्रावधान है। तदनुसार, राज्य सरकार एनएएम दिशानिर्देशों के प्रावधानों के अनुसार राज्य वार्षिक कार्य योजनाओं (एसएएपी) के माध्यम से उपयुक्त प्रस्ताव प्रस्तुत करके वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकती है। एनएएम के तहत, एसएएपी के माध्यम से झारखंड राज्य सरकार से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार, आयुष मंत्रालय ने रांची, गुमला, बोकारो, देवघर, पलामू, दुमका, पूर्वी सिंहभूम में एकीकृत आयुष अस्पतालों की सात इकाइयों को मंजूरी दी है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ