RANCHI,JHARKHAND#समाजसेविका अंजू बजाज ने स्लम एरिया के बच्चों संग मनाई जन्मदिन की खुशियां ।
रांची, झारखंड ।शहर के रातु रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड निवासी अंजू बजाज ने बुधवार (22 जनवरी) को अपना जन्मदिन स्लम एरिया के बच्चों संग मनाया।
श्रीमती बजाज ने छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की मौजूदगी में केक काटा व जन्मदिन की खुशियां बांटी। उन्होंने इस अवसर पर हरमू हाउसिंग कॉलोनी के (एचआई/01-100) स्थित कल्याण एवं विकास समिति के कार्यालय परिसर में बच्चों के बीच मिठाइयां व अन्य सामग्री का वितरण किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि हाशिए पर रह रहे समाज के निचले तबके के लोगों, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों संग जन्मदिन व अन्य अवसरों पर खुशियां मनाने से मानव जीवन का उद्देश्य सफल होता है। गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा से सुखद अनुभूति होती है।
वहीं, शहर के जाने-माने व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बजाज ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। गरीबों व जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटना पुण्य कार्य है।
इस अवसर पर काफी संख्या में स्कूली बच्चे व उन्हें निःशुल्क कोचिंग कराने वाले सेवानिवृत सैन्यकर्मी ललन कुमार मिश्र सहित अन्य मौजूद थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ