RANCHI,JHARKHAND#जेसीआई रांची उड़ान का "विंटर वंडरलैंड" लघु मेला आयोजित
*दिखा मनोरंजन का अद्भुत नजारा ।
रांची, झारखंड ।जेसीआई उड़ान ने सोमवार (13 जनवरी) को ओएमजी रेस्टोरेंट में “विंटर वंडरलैंड” फेट का आयोजन किया। कार्यक्रम में विविध प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे, जो सबों के लिए आकर्षण का केंद्र थे।
स्टॉल में लजीज व पौष्टिक व्यंजन, आकर्षक एक्सेसरीज, नेल आर्ट, मिट्टी के बर्तनों (पॉटरी), परिधान सहित अन्य उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराए गए। लघु मेला में हर आयु वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास था।
कार्यक्रम में लगभग पांच सौ लोगों ने शिरकत की। मेले में आगंतुकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल व्यवस्थापकों द्वारा रखा गया। मेले में बच्चों के लिए विशेष रूप से “किड जोन” की व्यवस्था ओएमजी कैफे में की गई थी, जहां बच्चों ने खेल-कूद और मस्ती के साथ अपना समय बिताया।
इस आयोजन को सफल बनाने में जेसीआई उड़ान की अध्यक्ष अदिति मेवाड़ा और सचिव प्रिया लखोटिया का उल्लेखनीय योगदान रहा। आईपीपी ट्विंकल छावनिका के मार्गदर्शन में आयोजन सफल रहा।
कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयरपर्सन खुशबू बागला, पीआरओ श्रेष्ठा वालिया, राखी खिरवाल और अर्पिता पोद्दार ने भी पूरी लगन और समर्पण के साथ आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर श्वेता अग्रवाल, पूजा बुधिया, कीर्ति सहित अन्य मौजूद थीं।
जेसीआई रांची उड़ान की प्रेसिडेंट अदिति मेवाड़ा ने बताया कि “विंटर वंडरलैंड” ने न सिर्फ लोगों को मनोरंजन का अद्भुत अनुभव दिया, बल्कि इसने सामुदायिक जुड़ाव और महिलाओं की रचनात्मकता को भी प्रदर्शित किया।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ