LATEHAR,JHARKHAND#*लातेहार विधायक ने सुना लोगो का समस्‍या*।

 LATEHAR,JHARKHAND#*लातेहार विधायक ने सुना लोगो का  समस्‍या*।

लातेहार, झारखंड ‍।

स्थानीय परिषदन भवन में विधायक प्रकाश राम ने सोमवार को जन चौपाल लगाया. स्थानीय लोगों ने विधायक श्री राम से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को रखा. मौके पर विधायक श्री राम ने कई मामलों को ले कर संबंधित अधिकारियों से मोबाइल पर बात कर मामले को निष्पादित करने की बात कहीजन चौपाल में भूमि विवाद, टेंपाू व टैक्ट्रर यूनियन की समस्यायें व अतिक्रमण समेत कई आवेदन प्राप्‍त हुए. इस पर विधायक श्री राम ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने और निराकरण करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. आने वालों दिनों में तिथि निर्धारित कर इस तरह के चौपाल का आयोजन किया जाएगा. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब उन्होने कहा कि जिले में अपराधकि गतिविधियों बढ़ गयी है. रोजाना कहीं ना कहीं अपराधियों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं. यह चिंता का विषय है. उन्होने कहा कि एसपी से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया जाएगा.विभिन्‍न विभागों का पैसा सरकार के द्वारा सरेंडर कराने के सवाल पर उन्‍होने कहा कि अभी हमने राज्य सरकार को छह माह का समय दिया है. अभी हम कुछ नहीं बोलेंगे पर यदि विभागों को मिले पैसे को सरकार वापस लेती है तो उन्हें बताया चाहिए कि आखिर ये पैसा किस मद में और किस वजह से वापस लिया गया है. मौके पर अनिल सिंह, गौरव दास, बीरेंद्र साव, विकास कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में आम लोग मौजूद थे.



Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

Related Link -


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ