LATEHAR,JHARKHAND#सदर अस्पताल के सभागार में कन्या बचाओ जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया !
*लातेहार, झारखंड ।*सदर अस्पताल लातेहार के सभागार में दिन शुक्रवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय SAVE THE GIRL CHILD सप्ताह के तहत PC & PNDT अधिनियम के अन्तर्गत कन्या बचाओ जागरुकता अभियान से संबंधित उन्मखीकरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेंब्रम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देना, बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण, लिंग चयन लिंग आधारित हिंसा को पक्षपातपूर्ण व्यवहार की रोकथाम एवं शोषण से मुक्ति, बालिकाओं के अस्तित्व की रक्षा एवं सुरक्षा, बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार, शत प्रतिशत शिक्षा प्रदान करना है।
इस दौरान सिविल सर्जन ने उपस्थित लोगों को PC & PNDT एक्ट के नियमों और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी। आगे उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या के कारण लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम होती जा रही है, जिसे हर हाल में रोकना होगा। लिंग जांच करना व करवाना दोनों ही अपराध है। इसके लिए कड़े कानून भी बनाये गये हैं। लिंग जांच करने वाले व करवाने वाले को जेल तथा जुर्माना करने का भी प्रावधान है।
कार्यक्रम में बाल विवाह की प्रथा को रोकने तथा इसे प्रभावित बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिए भारत सरकार के जरिये विशेष कानून के रूप में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में ,बाल विवाह की रोकथाम में पुलिस की भूमिका के बारे में बताया गया।
SAVE THE GIRL CHILD सप्ताह के तहत PC & PNDT अधिनियम के अन्तर्गत कन्या बचाओ जागरुक्ता अभियान के तहत सदर अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेंब्रम के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस जागरूकता रथ के माध्यम से जिला अंतर्गत प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ