LATEHAR,JHARKHAND#सासंग पंचायत मे अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के चदरा काट कर नगद समेत सामग्रियों की चोरी की

 LATEHAR,JHARKHAND#सासंग पंचायत मे अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के चदरा काट कर नगद समेत सामग्रियों की चोरी की 

दुकानदार 
लातेहार, झारखंड ।

सदर थाना क्षेत्र के संसाग़ पंचायत मे बुधवार की रात्रि दुकान का चदरा काट कर अज्ञात चोरों द्वारा दुकान मे बेचने के लिए रखे गए सामग्री की चोरी कर ली गई।साथ ही दुकान के गला मे रखे गए साढ़े साथ हजार रुपए नगद भी साथ ले गए। दुकान मालिक तनवीर खान ने गुरुवार को करीब दस बजे बताया कि सुबह जब दुकान पर आए तो देखा कि इस तरह की घटना चोरो द्वारा की गई है।उन्होंने बताया कि आठ दिन पूर्व मोटर की भी चोरी चोरों द्वारा कर ली गई है।उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दे दी गई है।पुलिस द्वारा घटना की छानबीन करने की बात कही गई है।



Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ