LATEHAR,JHARKHAND#*श्री शिव शनि मंदिर का पंचम दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 19 से*
*19 जनवरी को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, 20 को होगा महा प्रसाद का वितरण*
*तैयारियां अंतिम चरण में, श्रद्धालुओं से तन-मन-धन से सहयोग की अपील*
लातेहार, झारखंड ।श्री शिव शनि मंदिर का पांचवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल महलका ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।उन्होंने बताया कि 19 जनवरी, रविवार को बाजारटांड़ स्थित मंदिर परिसर से सुबह 8:30 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
इसके बाद वेदी पूजन का आयोजन होगा। 20 जनवरी, सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से शनि अभिषेक, रुद्राभिषेक और हवन का आयोजन किया जाएगा।महा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे दीप प्रज्वलन के बाद प्रारंभ होगा। श्री महलका ने सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह किया कि वे तन, मन और धन से सहयोग करें और कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य के भागी बनें।
Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ