LATEHAR,JHARKHAND#अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र दौना में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन ।
लातेहार, झारखंड ।महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत ध्रुव पंचायत के अति सुदूरवर्ती एवं नक्सल प्रभावित ग्राम दौना में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपयुक्त लातेहार उत्कर्ष गुप्ता विशिष्ट अतिथि एसपी कुमार गौरव,सीआरपीएफ कमाडेंट 11 बटालियन, यादराय बुनकर, द्वितीय कमान अधिकारी–11 बटालियन, के.रि.पु बल, लातेहार, पितबास पण्डा, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा थाना प्रभारी अवनीश कुमार, जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया समेत सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। आमजनों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन के द्वारा लातेहार जिले के सुदूरवर्ती गांव दौना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विभिन्न विभागों के द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन प्राप्त करने हेतु स्टॉल लगाया गया है।उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाने की अपील किया।उन्होंने कहा योजनाओं का लाभ मिलने में समस्या होने पर आप मुझे अवगत कराए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्ता मधुर होता है। जिला के समुचित विकास के लिए सभी ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है। नक्सल गतिविधियों की समाप्ति के साथ गांव में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जिसमें ग्रामीणों का सहयोग व भागीदारी जरूरी है। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने, बाल विवाह न कराने की लोगों से अपील की। युवाओं को खेल से जुड़कर अपना भविष्य बनाने एवं नशे की आदत से दूर रहने की बात कही। साइबर अपराध के संबंध में बताते हुए मोबाइल के सही उपयोग के संबंध में लोगों को जानकारी दी।मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ कमाडेंट 11 बटालियन यादराय बुनकर ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षित नहीं रहने से विकास प्रभावित होता है। शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा। समाज से भटककर गलत रास्ते पर गए लोगों को मुख्य धारा से जुडऩे की अपील की गई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस उनके साथ है, जब भी उन्हें पुलिस की जरूरत होगी तो वे उनके साथ खड़े मिलेगें।
उपयुक्त लातेहार उत्कर्ष गुप्ता के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्राम दौना में कार्यक्रम के दौरान दुरूप पंचायत अंतर्गत विभिन्न विद्यालय के बच्चों को ड्रेस कॉपी किताब बैग, ग्रामीणों के बीच जर्सी, कंबल, टोपी, चप्पल,शाल, दरी के साथ 50 साइकिलों का विवरण किया गया। इस दौरान खाद्य पूर्ति विभाग के द्वारा ग्रामीणों के बीच ग्रीन कार्ड भी वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत सैकड़ो आवेदन प्राप्त किए गए। अनेको ग्रामीण के बैंक खाता एवं आधार कार्ड से संबंधित कार्य किए गए। दिव्यांग जनों के बीच व्हीलचेयर, कृषि विभाग की ओर से कृषि किट समेत कई उपहार ग्रामीणों को मिले।
अनुमंडल कार्यालय में जनता दरबार लगाकर उपायुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनी
उपयुक्त लातेहार उत्कर्ष गुप्ता अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। जहां सभी विभाग के पदाधिकारी के बीच मिले ग्रामीणों के समस्याओं के आवेदन पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को त्वरित निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। इस दौरान प्रखंड की महत्वपूर्ण समस्या पेयजल, भूमि सुधार और बिजली समेत कुल सात समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रखंड के युवा नेता अजीतपाल कुजूर ने जनता दरबार में उपयुक्त लातेहार से मुलाकात कर आवेदन सौपा। भूमि संबंधित विवाद से बढ़ रहे झगड़ों का निपटारा करने हेतु भूमि का सर्वे, पेयजल के लिए 58 लाख की लागत से बनाए गए लोध जलापूर्ति को चालू कराने, चैनपुर बिजली सबगिर्ड जो पिछले कई सालों से निर्माणाधीन है, उसे जल्द चालू कराने, समेत अन्य जन समस्याओं पर जल्द समाधान कराने की मांग की।
Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ