RANCHI,JHARKHAND#रांची की डॉ.मीनाक्षी सिंह ने केरल में आयोजित न्यू ईयर सेलिब्रेशन का किया मंच संचालन *कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध ।

RANCHI,JHARKHAND#रांची की डॉ.मीनाक्षी सिंह ने केरल में आयोजित न्यू ईयर सेलिब्रेशन का किया मंच संचालन

*कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध ।

रांची/वायनाड, केरल  । 

पुराने साल 2024 की खट्टी-मीठी यादों को अलविदा कहने और नव वर्ष 2025 के आगमन के पूर्व केरल के वायनाड स्थित व्याथिरि विलेज रिसोर्ट में आयोजित एक भव्य समारोह में रांची की ख्यातिप्राप्त चिकित्सक व पर्यावरणविद् डॉ. मीनाक्षी सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिया।


न्यू ईयर सेलिब्रेशन का शुभारंभ करते हुए डॉ.मीनाक्षी ने मंच से श्रोताओं को बहुआयामी प्रतिभा की सुपर सिंगर संचरी सेनगुप्ता का परिचय कराया। डॉ.मीनाक्षी ने बहुत ही अनोखे अंदाज में इंडियन आईडल सीजन-13 में प्रसिद्धि प्राप्त गायिका, स्टार जलसा सुपर सिंगर-2020 चैंपियन, पोगो अमेजिंग किड्स अवार्ड 2014, वर्ष 2012 में नेशनल बालश्री सम्मान से सम्मानित और सुप्रसिद्ध भारतीय संगीत निर्देशक मोंटी शर्मा के निर्देशन में गायिकी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही

संगीत के कैरियर में विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित संचरी सेनगुप्ता के बारे में दर्शकों को अवगत  कराया। मंच से श्रोताओं को सुपर सिंगर के बारे में डॉ.मीनाक्षी द्वारा परिचय कराए जाने की अदा भी किसी परिपक्व कलाकार से कम नहीं दिख रही थी। 
 उनकी सुमधुर वाणी ने भी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर युवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाया।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ