RANCHI,JHARKHAND#अरमान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, आईएस अधिकारी सतवीर रजक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया 30 दिसंबर को समापन में सीरीज के टॉप प्रदर्शनवाले क्रिकेटर होंगे सम्मानित ।

RANCHI,JHARKHAND#अरमान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, आईएस अधिकारी सतवीर रजक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

30 दिसंबर को समापन में सीरीज के टॉप प्रदर्शनवाले क्रिकेटर होंगे सम्मानित ।

रांची, झारखंड ।

 आज दिनांक 12 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे, रांची के अरगोड़ा मैदान में, गुरुकुल क्रिकेट अकादमी एवं सुधा अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में, अरमान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। युवा खिलाड़ी रहे स्व. अरमान दत्त के जयंती पर उपस्थित, आईएस अधिकारी सतवीर रजक ने अपने संबोधन में अरमान दत्त एवं छात्र जीवन से जुड़ी बातें  बताई। उन्होंने कहा जीवन में एक लक्ष्य बनाकर पूरी लगन से काम करने और अनुशासन में जीवन जीने के फायदे असंख्य हैं। उन्होंने कहा उनके एक शिक्षक ने उनके उपायुक्त बनने की बात कही थी, और आज वो अधिकारी बनकर, अपने गुरु का बात सत्य देख गौरवान्वित महसूस करते हैं।


विशिष्ट अतिथि इस्मा के निदेशक वरिष्ठ कराटेकर डॉ. विमल आनंद नाग ने कहा अनुशासन में रहना सफल जीवन की पहली कुंजी है। उन्होंने कहा एक खिलाड़ी का जीवन अहसास और अनुशासन से ही बनता है। लगन जितनी ज्यादा होगी सफलता उतनी बड़ी मिलेगी। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष रूपेश कश्यप ने कार्यक्रम का संचालन किया, और साथ ही अरमान से जुड़े अपनी यादों को भी सभी को बताया।वरीय पत्रकार मनोज श्रीवास्तव ने खेल से जुड़े हर खिलाड़ी को मीडिया से मिल रहे पूरे साथ और सहयोग की बातें बताई।
कार्यक्रम के अंत में टॉस कराके शुभनारायण दत्त ने खेल की शुरुआत कराई। विजेता टीम के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

इस अवसर पर सुधा एंड अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शुभ नारायण दत्त, विजय दत्त पिंटू, सुरेन्द्र कश्यप समेत टूर्नामेंट में भाग ले रहे अन्य सभी खिलाड़ी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ