LATEHAR,JHARKHAND#टेनो के जंगल की खूबसूरती में खोए डीएफओ, मोर संग तस्वीर वायरल ।

 LATEHAR,JHARKHAND#टेनो के जंगल की खूबसूरती में खोए डीएफओ, मोर संग तस्वीर वायरल ।

लातेहार, झारखंड ।

 पलामू व्याघ्र परियोजना।

 पलामू व्याघ्र परियोजना के दक्षिणी वन प्रमंडल के बरेसाढ़ क्षेत्र के टेनो के जंगल इन दिनों प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों की विविधता के लिए चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। इस क्षेत्र में पक्षियों और जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों ने इसे एक खास आकर्षण का केंद्र बना दिया है। इसी खूबसूरती को देखने चतरा के डीएफओ मुकेश कुमार ने हाल ही में टेनो के जंगल का दौरा किया। डीएफओ ने जंगल में भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाई, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उन्होंने पलामू प्रमंडल के निदेशक कुमार आशुतोष, उप निदेशक कुमार आशीष और बरेसाढ़ के रेंजर तरुण कुमार सिंह के साथ जंगल की सैर की।

इस दौरान सभी ने पक्षियों और जानवरों की गतिविधियों का आनंद लिया। गौरतलब है कि डीएफओ मुकेश कुमार पहले भी पलामू व्याघ्र परियोजना के दक्षिणी वन में डीएफओ के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। इस क्षेत्र और यहां की हरियाली से उनका विशेष लगाव है। यही कारण है कि वे समय-समय पर इस जंगल का दौरा करते रहते हैं। उनके इस दौरे ने न केवल वन्यजीव संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया है, बल्कि टेनो के जंगल की बढ़ती सुंदरता और जैव विविधता पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। वन विभाग का मानना है कि वन विभाग के अधिकारी के दौरों से जंगल और वन्यजीव संरक्षण को नई ऊर्जा मिलती है।



Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ