LATEHAR,JHARKHAND#*उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी एवं एससीए योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित*
लातेहार, झारखंड ।आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में डीएमएफटी (जिला खनिज निधि ट्रस्ट) एवं एससीए (विशेष केन्द्रीय सहायता) के तहत संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।प्रभारी पदाधिकारी, डीएमएफटी समीर कुल्लू ने डीएमएफटी निधि से संचालित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी दी। उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर स्कूल बाउंड्री निर्माण, पीसीसी सड़क, आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार आदि कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्ण हो चुकी योजनाओं का जांचोपरांत शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें।एससीए योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने एजेंसियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि योजनाओं से जनसामान्य को जल्द लाभ मिल सके। उपायुक्त ने पीसीसी सड़क, पुलिया, तालाब और विद्यालय निर्माण सहित अन्य सभी योजनाओं की तीव्र प्रगति पर जोर दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेंब्रम, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रिंस कुमार, तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ