LATEHAR,JHARKHAND#*सार्वजनिक सड़क पर अवैध निर्माण और बाधा उत्पन्न करने के संबंध में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
लातेहार, झारखंड ।लातेहार जिले के ग्राम सुकरी, पोस्ट हेठपोचरा के निवासियों ने आज उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सार्वजनिक सड़क पर अवैध निर्माण और जल नल योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई।ज्ञापन के अनुसार, दिनांक 09/12/2024 को सत्यनारायण सिंह, विजय सिंह और जयराम सिंह नामक व्यक्तियों द्वारा JCB मशीन का उपयोग कर सार्वजनिक सड़क को काट दिया गया। इस अवैध कार्य के चलते स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है।साथ ही, सड़क के किनारे अवैध रूप से घर बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इन गतिविधियों के कारण जल नल योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थानीय निवासियों ने इसे सार्वजनिक संपत्ति का हनन और ग्रामवासियों के अधिकारों का उल्लंघन बताया।ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने, सार्वजनिक सड़क को पुनः चालू करवाने और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत करवाने का आग्रह किया।इस ज्ञापन को सौंपने के दौरान सरिता देवी समेत कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र न्याय की उम्मीद जताई है।
Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ