JHARKHAND#*राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कोयला एवं खान मंत्रालय से झारखंड़ में विद्युत संयंत्रों के लिए कोयले के स्रोतों से सम्बन्धित सवाल पूछे.*
*झारखंड़ में कोल इंडिया लिमिटेड विद्युत संयत्रों को निकटतम खानों से कोयला उपलब्ध कराती है:- जी किशन रेड्डी*
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में अपने अतारांकित प्रश्न के माध्यम से कोयला एवं खान मंत्रालय से झारखंड राज्य में विद्युत संयंत्रों के लिए विविध स्त्रोतों से कोयला प्राप्त करने की क्या योजना है और झारखंड राज्य में कोयले की गुणवता की निगरानी और नियंत्रण संबंधी उपायों की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी.श्री प्रकाश के सवालों के जबाब में कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया कि कोल मंत्रालय कोयला लिंकेज के माध्यम से एक कोयला कंपनी से दूसरी कंपनी को लिंकेज अंतरित करके कोयला खानों से विद्युत संयंत्रों तक कोयले के परिवहन की दूरी एवम लागत को कम करने के उद्देश्य से सबसे निकतमतम खानों या स्रोतों से कोयला उपलब्ध कराती है। जिससे विद्युत उत्पादन की लागत में कमी आती है।
उन्होंने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड झारखंड के पावर हाउस नामतः चंद्रपुरा, बोकारो, कोडरमा (डीवीसी), एनटीपीसी नॉर्थ करनपुरा, तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन, महादेव प्रसाद थर्मल पावर प्लांट, इनलैंड थर्मल पावर स्टेशन, मैथन पावर थर्मल पावर स्टेशन और टाटा पावर, जोजोबेरा थर्मल पावर स्टेशन को नजदीकी कोयला कंपनियों अर्थात भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (ईसीएल) और महानदी कोलफील्ड्स लि. (एमसीएल) से कोयले की आपूर्ति करता है। नीलामी आधारित लिंकेज के मामले में पेशकश किए गए स्रोतों में से कोयले के स्रोतों का चयन नीलामी में भाग लेने वाले संबंधित ताप विद्युत संयंत्रों द्वारा किया जाता है।
उन्होंने कोयले की गुणवत्ता और निगरानी से सम्बंधित सवाल के जबाब में बताया कि कोयला नियंत्रक संगठन (सीसीओ) प्रेषण स्थलों के लदान स्थल से औचक मासिक नमूने लेकर गुणवत्ता निगरानी कर रहा है और परियोजना प्रस्तावक को घोषित ग्रेड में गिरावट को नियंत्रित के लिए कदम उठाने के निदेश दिए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि कोयला कंपनियों द्वारा आपूर्ति किए गए कोयले की गुणवत्ता के बारे में कोयला उपभोक्ताओं की चिंताओं को दूर करने के लिए, कोयला मंत्रालय द्वारा 26.11.2015 को लोडिंग एंड पर कोयले के तीसरे पक्ष द्वारा नमूने लेने और विश्लेषण करने की एक मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई थी। लोडिंग एंड पर कोयले का नमूना स्वतंत्र तृतीय पक्ष नमूना अभिकरणों (टीपीएसए) के माध्यम से लिया जाता है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ