LATEHAR,JHARKHAND#न्यायालय के आदेश पर कांड के अभियुक्त के घर सदर थाना पुलिस ने चिपकाया इश्तहार ।

 LATEHAR,JHARKHAND#न्यायालय के आदेश पर कांड के अभियुक्त के घर सदर थाना पुलिस ने चिपकाया इश्तहार ।

लातेहार, झारखंड ।

लातेहार थाना कांड संख्या 151/24 दिनांक 02/09/24 धारा 376(1)/376(2)(n) भा द वि के प्राथमिकी अभियुक्त अशोक राम  पिता स्व ज्वाहीर राम साकिन टिटैया टोला आसेहार थाना पांकी जिला पलामू के घर पर सोमवार को विधिवत इश्तिहार का तमिला सब इंस्पेक्टर रामाकांत गुप्ता,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रविंद्र महली असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रामनाथ मंडल  एवं सशस्त्र बल के द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति एवं अभियुक्त के परिजनों के समक्ष किया गया। साथ ही अभियुक्त को लातेहार थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण कराने के लिए कहा गया। अन्यथा न्यायालय के आदेश से शीघ्र ही कुर्की जप्ति की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से अनुरोध किया है।कि अभियुक्त का पता चलने पर तुरंत लातेहार थाना को सूचित करें। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम एवं पता गोपनीय रखा जाएगा।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ