LATEHAR,JHARKHAND#पढ़ाई ही नहीं खेलकूद में भी आगे हैं एसओई के छात्र
*हैदराबाद में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगें झारखंड का प्रतिनिधित्व*
लातेहार, झारखंड ।जिला मुख्यालय के जिला स्टेडियम के पास स्थित जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय (SOE) के छात्र न सिर्फ शिक्षण में वरन खेलकूद में आगे हैं. विद्यालय के कक्षा 11 वीं के छात्र अंकित कुमार और कक्षा नौ वीं के छात्र सागर कुमार का चयन स्कूल गेम्स फेडेरेशन (SGFI) के द्वारा आयोजित वॉलीबॉल झारखंड स्टेट टीम के लिए किया गया है.ये दोनो आगामी 22 दिसंबर को हैदराबाद से आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगें. दोनो छात्र झारखंड की टीम के साथ रांची से 19 दिसंबर को हैदराबाद रवाना हो चुके हैं. विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती ने इसे विद्यालय के गर्व की बात बताया. उन्होने कहा कि यह न सिर्फ स्कूल वरन पूरे लातेहार जिला के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां के छात्रों को झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है.उन्होने इसका श्रेय दोनो खिलाडि़यों के मेहनत को दिया और कहा कि अगर मन में कुछ करने की ठान ली जाये तो सफलता अवश्य मिलती है. उन्होने बताया कि इसके पूर्व भी विद्यालय के कक्षा आठवीं के छात्र शशि कुमार का चयन SGFI के द्वारा कबड्डी झारखंउ स्टेट टीम के लिए किया गया था. शशि कुमार ने गत दिनों तमिलनाडु में आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर जिले का नाम रौशन किया था.
Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ