CHANDANKIYARI,JHARKHAND#दिल्ली सेंट्रल स्कूल पर्वतपुर में मनाया गया क्रिसमस डे कार्यक्रम ।
चंदनकियारी, बोकारो, झारखंड ।चन्दनकियारी - प्रखंड में स्थित दिल्ली सेंट्रल स्कूल पर्वतपुर में मंगलवार को समारोह पूर्वक क्रिसमस डे मनाया गया। बच्चों ने क्रिसमस ट्री को रंग-बिरंगी लाइट्स और गिफ्ट्स से सजाकर त्योहार का माहौल बनाया।
सांता क्लॉज के आगमन ने बच्चों में खास उत्साह भरा। सांता ने चॉकलेट और गिफ्ट्स बांटे।विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बच्चों ने अपने हुनर व कला का प्रदर्शन कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया।
दिल्ली सेंट्रल स्कूल के निर्देशक गौतम महतो ने कहा कि यह त्योहार हमें आपस में प्रेम करना सिखाता है ओर प्रभु यीशु ने हमें आपस में प्रेम करने का संदेश देता है आगे कहा कि क्रिसमस गैदरिंग प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाता है।
मौके पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिका अभिभावक के अलावा कई गणमान्य लोक उपस्थित थे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ