RANCHI,JHARKHAND#*भाई फोटा का त्यौहार बंग समाज द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया*
रांची, झारखंड ।भाई बहन के बीच अटुट प्रेम को दर्शाने वाला त्यौहार भाई फोटा बंग समुदाय के लिए विशेष अहमियत रखता है राजधानी रांची मे भी कई छेत्रो मे बंगाली परिवारो के द्वारा भाई फोटा का त्यौहार भव्य रूप से मनाया गया . रांची के हिनू स्थित किलबर्न कॉलोनी मे रहने वाले राय परिवार कई वर्षो से भाई फोटा का त्योहार को बढ़ चढ़कर मनाते आ रहे है परिवार की सदस्य सिखा सेनगुप्ता ने बताया इस त्यौहार के अवसर पर परिवार के सभी सदस्य एकजुट होते है दुसरे राज्यो मे निवास करने वाले परिवार के सदस्य भी इस त्यौहार को मनाने रांची पहुँचते है इस वर्ष भी बड़े हि धुम धाम से भाई फोटा का त्यौहार को मनाया गया भाई फोटा का त्यौहार का इंतेज़ार हमे पुरे एक वर्ष तक रहती है.
Report By Sourav Rai (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ