RANCHI,JHARKHAND#वीबीडीए के रक्तदान शिविर में 16 यूनिट रक्त संग्रहित *पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म: तुषार कांति शीट *

RANCHI,JHARKHAND#वीबीडीए के रक्तदान शिविर में 16 यूनिट रक्त संग्रहित 

*पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म: तुषार कांति शीट *

रांची, झारखंड ।

 वोलंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (वीबीडीए) और साउथ ऑफिस पाड़ा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सौजन्य से सोमवार को साउथ ऑफिस पाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 16यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। रक्तदाताओं को संस्था की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

  मौके पर वीबीडीए के सचिव तुषार कांति शीट ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। श्री शीट ने कहा कि रक्तदान महादान है व जीवन दान के समान है। 

 रक्तदान कर हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की। 

    रक्तदान शिविर को सफल बनाने में तरुण घोष, तरित कांति राय, सुभाष चटर्जी, विवेक राय, मंतोष मजूमदार, अरूप सेन, अशोक बसु, रिम्स ब्लड बैंक के डॉ.आशीष सैनी, टेक्नीशियन प्रसेनजीत प्रसाद, रविंद्र गोप, रत्नेश कुमार सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ