LATEHAR,JHARKHAND#डीसी एवं एसपी ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश..!!
लातेहार, झारखंड ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा 23 नवंबर को होने वाले मतगणना को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों व अन्य व्यवस्था का जायजा लिया गया।
विधानसभा वार होने वाली मतगणना को लेकर उपायुक्त ने सभी आवश्यक व्यवस्था समय करने को लेकर निर्देशित किया। काउंटिंग हॉल में मतगणना कर्मियों के लिए टेबल लगाने, मीडिया सेंटर समेत अन्य कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतगणना कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विधि-व्यवस्था एवं अन्य जरुरी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते हुए तमाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश का पालन हो और इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। आगे उपायुक्त ने कहा कि मतगणना का कार्य बड़ा ही संवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए पूरे धैर्य व बिना विचलित हुए सहज रूप से कार्य करें। उन्होंने संबंधित आरओ से कहा कि मतगणना के दिन कोई ऐसी गतिविधि मतगणना केंद्र में न होने दें, जिससे मतगणना प्रक्रिया बाधित हो। हर टेबल पर सभी आवश्यक सामग्री व स्टेशनरी आदि उपलब्ध रहे, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो और मतों की गिनती सुचारू रूप से संपन्न हो इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने मतगणना केंद्र का जायजा लेते हुए वहां पर की गई तमाम प्रबंधों व व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।मौके पर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ