RANCHI,JHARKHAND#मंजूनाथ भजंत्री ने रांची डीसी का पदभार किया ग्रहण, कहा - टीम वर्क के साथ करेंगे चुनौतियों का सामना..!!

 RANCHI,JHARKHAND#मंजूनाथ भजंत्री ने रांची डीसी का पदभार किया ग्रहण, कहा - टीम वर्क के साथ करेंगे चुनौतियों का सामना..!!

रांची, झारखंड।

  रांची के नये डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आज मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. पूर्व डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बुके देकर उनका स्वागत किया. मौके पर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. मंजूनाथ भजंत्री 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. बता दें कि पूर्व डीसी राहुल कुमार ने जुलाई 2022 में रांची डीसी का पदभार ग्रहण किया था।

पदभार ग्रहण करने के बाद रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि त्योहार के सीजन की शुरुआत हो रही है. जिला प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराना है. साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंचायत स्तर पर पहुंचने का प्रयास किया जायेगा. आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित तैयारी पर डीसी ने कहा कि पूर्व से ही तैयारियां की गयी हैं, उसे आगे बढ़ाया जायेगा. सभी पदाधिकारी अनुभवी हैं, हम टीमवर्क के साथ सभी चुनौतियों का सामना करेंगे.


आपको बता दें कि राज्य सरकार ने सोमवार को छह आइएएस अफसरों का तबादला किया था. इसमें चार जिलों के डीसी को भी बदला गया था. कार्मिक विभाग ने मंजूनाथ भजंत्री को रांची जिला का उपायुक्त बनाया. वहीं शशि प्रकाश सिंह को जामताड़ा, उत्कर्ष गुप्ता को लातेहार और मनीष कुमार को पाकुड़ जिले की जिम्मेवारी सौंपी गयी. इसके अलावा पवन कुमार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का प्रमंडलीय आयुक्त और रंजीत कुमार लाल को उर्जा उत्पादन निगम का एमडी बनाया गया है, कार्मिक ने इसका आदेश जारी कर दिया।



Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ