RANCHI,JHARKHAND#झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन आज स्थगित कर दिया गया।
रांची, झारखंड।झारखण्ड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा 6 सूत्री मांगो को लेकर राजभवन( जाकिर हुसैन पार्क के पास ) , रांची के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन 30 सितंबर को स्थगित कर दिया गया है ।
झारखंड आंदोलनकारी सह माननीय पूर्व विधायक श्री सूर्य सिंह बेसरा सुझाव और आग्रह पर स्थगित किया गया है ।
श्री सूर्य सिंह बेसरा ने सभी आमरण अनशनकारियों को नारियल का पानी पिला करआमरण अनशन तोड़वाया और कहा की खा पी कर लड़िए । आमरण अनशन में राज्य अध्य्क्ष कृष्ण दयाल सिंह , श्री बालेश्वर महतो, श्री परमेश्वर पासवान, प्रीतम कुमार पसवान और सत्य नारायण सरकार और निमाईचंद रजवार आमरण शामिल थे । जब तक चौकीदार दफादारों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हमारा आगे भी जारी रहेगा ।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ