RANCHI,JHARKHAND#आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के सभागार कक्ष में की गई समीक्षा बैठक ..!!

RANCHI,JHARKHAND#आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के सभागार कक्ष में की गई समीक्षा बैठक ..!!

रांची, झारखंड ।

  आगामी विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के मद्देनजर श्री अनूप बिरथरे, भा0पु0से0,  पुलिस उप-महानिरीक्षक, द0छो0 क्षेत्र, राँची की अध्यक्षता में दिनांक 20.10.2024 को 01ः00 बजे अपराह्न में वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के सभागार कक्ष में वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची/पुलिस अधीक्षक, नगर/ग्रामीण, राँची, राँची जिला के सभी पुलिस उपाधीक्षक/पुलिस निरीक्षक एवम् थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।


आहूत बैठक में श्री अनूप बिरथरे, भा0पु0से0, पुलिस उप-महानिरीक्षक, द0छो0 क्षेत्र, राँची के द्वारा लंबित वारंट/कुर्की/गैर जमानतीय/स्थायी वारंट का निष्पादन, अपराधियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्रवाई करने, लाईसेंसी शस्त्र का सत्यापन एवं जमा करने, अवैध शराब/मादक पदार्थ/अवैध माईनिंग/नगदी आदि की बरामदगी, सक्रिय आपराधियों एवं नक्सलियों के विरूद्व सघन अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने,

अपने-अपने क्षेत्र में निरंत आर0ओ0पी0/एरिया डोमिनेशन करने, अन्तर्राज्जीय एवं अन्तर जिला बॉडरों पर स्थापित चेकनाकों/पोस्टों पर सघन कार्रवाई, संवेदनशील क्षेत्रों एवं संवेदनशील व्यक्तियों/अभियुक्तों की पहचान कर विधिपूर्वक आवश्यक कार्रवाई करने, सी0ए0पी0एफ0/वाहरी बलों/होमगार्ड एवं चुनाव में संलग्न होनेे वाले बलों के आवासन, परिवहन एवं अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई दिशा-निर्देश देते हुए अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ