LATEHAR,JHARKHAND#भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार रजक के समक्ष नामांकन दाखिल किया..!!

 LATEHAR,JHARKHAND#भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार रजक के समक्ष नामांकन दाखिल किया..!!

लातेहार, झारखंड ।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लातेहार विधानसभा प्रत्याशी प्रकाश राम और महागठबंधन के प्रत्याशी बैद्यनाथ राम के बीच चुनाव प्रचार के दौरान महावीर मंदिर थाना चौक में पूजा के समय मुलाकात हुई। दोनों ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का हालचाल लिया। इसके बाद, प्रकाश राम ने जनसभा की और पुरानी पुलिस लाइन से गाजे-बाजे और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार रजक के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रकाश राम ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार और वर्तमान विधायक बैद्यनाथ राम पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पांच साल पहले उनके द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को बैद्यनाथ राम ने ठप कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि लातेहार में एक भी डिग्री कॉलेज स्थापित नहीं हो सका, जबकि दो भवन तैयार हैं, लेकिन शैक्षणिक कार्य अभी तक शुरू नहीं हुए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की कमी को उन्होंने लातेहार जिले की प्रमुख समस्याएं बताया।प्रकाश राम ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनी, तो उनकी प्राथमिकता इन समस्याओं का समाधान करना होगा। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाएं और आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आदिवासी हितों की अनदेखी और बालूमाथ क्षेत्र में आदिवासियों पर हुए हमलों का भी उल्लेख किया।श्री राम ने राज्य में शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जताते हुए इसे सरकार की एक और बड़ी विफलता बताया। उन्होंने लातेहार जिले के समग्र विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।



Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ