RANCHI,JHARKHAND#समादेशी पदाधिकारी महोदय 3- झारखंड बटालियन एन.सी.सी. एवं प्राचार्य महोदय मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के निर्देशानुसार मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी में कल दिनांक:- 09/09/2024 एवं 10/09/2024 नामांकन हेतु शारीरिक जांच परीक्षा हेतु प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी ।

RANCHI,JHARKHAND#समादेशी पदाधिकारी महोदय 3- झारखंड बटालियन एन.सी.सी. एवं प्राचार्य महोदय मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के निर्देशानुसार मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी में कल दिनांक:- 09/09/2024 एवं 10/09/2024 नामांकन हेतु शारीरिक जांच परीक्षा हेतु प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी ।

मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के छात्र(बॉयज) इस जांच परीक्षा में शामिल होगें । इस प्रक्रिया में 3-झारखंड बटालियन एन.सी.सी. द्वारा नियुक्त पदाधिकारी नायब सूबेदार आलोक मिंज और हवलदार अनिल भगत के साथ सहायक प्राध्यापक सह केयर टेकर ऑफीसर एन.सी.सी. डॉ. अवध बिहारी महतो की मौजूदगी एवं देखरेख में यह सारी प्रक्रिया सम्पन्न होंगे । मारवाड़ी महाविद्यालय के छात्र(बॉयज) इस जांच परीक्षा में शामिल हो सकते हैं । जांच परीक्षा के समय पूर्व में दिए गए  सूचना के आधार पर वांछित कागजातों की दो-प्रतियां आवश्यक रूप से लानी है । शारीरिक जांच परीक्षा के बाद आवश्यकतानुसार लिखित एवं मौखिकी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । इस प्रक्रिया का मकशद छात्रों में एन.सी.सी. के आदर्श "एकता और अनुशासन" को बढ़ावा देकर उनके बीच एन.सी.सी. के प्रति रुचि जगाना है । एन.सी.सी. में शामिल होकर वो भारतीय सेना का अंग बन देश की सेवा कर सकें ।  एन.सी.सी. से जुड़कर छात्र एक कुशल नागरिक के साथ कुशल नेतृत्वकर्ता और भारतीय सेना का  प्रमुख अंग बन सकें यही इसका उद्देश्य और लक्ष्य है । 



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ