LATEHAR,JHARKHAND#सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की ओर से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।
स्वच्छता केवल एक कार्य नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है: राजीव रंजन प्रशासक नगर पंचायत।
लातेहार, झारखंड ।स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत धरमपुर स्थित सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन लातेहार शाखा द्वारा एक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाली स्वच्छता अभियान का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य स्वच्छता को समाज में एक संस्कार के रूप में स्थापित करना है।कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगो व सदस्यो को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि प्रशासक राजीव रंजन ने कहा स्वच्छता केवल एक कार्य नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है। हमें इसे अपने स्वभाव का हिस्सा बनाना होगा। इसके साथ ही, सुलभ शौचालय परिसर का निरीक्षण।किया गया।और कई आवश्यक निर्देश मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया। जो स्थानीय लोगों के लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में कई लोगो ने विशेष रूप से भाग लिया।सुलभ इंटरनेशनल के पदाधिकारियों ने कहा की यह प्रयास न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देता है। बल्कि सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक विकास में भी योगदान करता है। इस दौरान सुलभ इंटर नेशनल के पदाधिकारी नगर पंचायत के पदाधिकारी व कर्मियों ने स्वच्छता अभियान भी चलाया।मौके पर नगर प्रबंधक जया लक्ष्मी भगत मानद उप नियंत्रक शेष नारायण झा,रामानंद राय,सहायक नियंत्रक शैलेंद्र कुमार सिंह,प्रभारी मुकेश कुमार सिंह अखिलेश कुमार समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ