CHANDANKIYARI,JHARKHAND#ईश्वरचंद्र विद्यासागर कि 204 वाँ जन्म जयंती पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर जिला स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया .!
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।
आज नवजागरण काल के महान मनीषी ईश्वर चंद्र विद्यासागर के 204 वाँ जन्म जयंती के मौके पर चास में जिला स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डा नागेश्वर महतो ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित एआईडीएसओ अखिल भारतीय सचिवमंडल सदस्य शामशूल आलम ने कहा कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर के जो सपना था वो आज भी अधूरा है हमारे देश के आजादी आंदोलन के महान मनीषियों सिद्धू कान्हु ,बिरसा मुंडा,तिलका माझी ,खुदीराम बोस ,मास्टर दा सूर्यसेन ,भगत सिंह ,सुभाष चंद्र बोस,प्रीतलता वादेदार का सपना अधूरा है ।
आज वर्तमान समय में आम छात्रों को शिक्षा से वंचित रखने का जो प्रयास किया जा रहा हे उसके खिलाफ में छात्र नौजवानों को एकजूट होना होगा। राज्य सचिव सोहन महतो ने कहा कि जिस तरह से आज के वर्तमान समय में स्कूल कॉलेज में छात्र छात्राएं सुरक्षित नहीं है जिसका उदाहरण है की RG कर मेडिकल कालेज के स्टूडेंट के साथ जो घटित हुआ ये भी शर्मनाक हैं। साथ ही शिक्षकों की कमी, क्लास रूम, लाइब्रेरी , प्रयोगशाला , प्लेग्राउंड का दुर्व्यस्था एक से आठ तक पास फेल प्रथा को शुरू करने एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ छात्र को एकजुट होना होगा।
कार्यक्रम का संचालन बोकारो जिला प्रभारी प्रदीप कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में राज्य सचिव मंडल सदस्य युधिष्ठिर प्रमाणिक,समीर महतो ,राहुल महतो सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ