ROURKELA,ODISHA#*राउरकेला के लाल द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म "पतंग" को मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार* । (*5वां निर्मल पांडेय फ़िल्म फेस्टिवल भोपाल में "पतंग" ने जीता दो पुरस्कार*)

 ROURKELA,ODISHA#*राउरकेला के लाल द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म "पतंग" को मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार* ।

(*5वां निर्मल पांडेय फ़िल्म फेस्टिवल भोपाल में "पतंग" ने जीता दो पुरस्कार*)

राउरकेला,ओडिशा । 

हिंदी फीचर फिल्म पतंग को "निर्मल पाण्डेय स्मृति फिल्म फेस्टिवल भोपाल - 2024" में पुरस्कार मिला । 10 अगस्त को भोपाल में हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता निर्मल पाण्डेय के स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में "पतंग" फ़िल्म को दो श्रेणी में पुरस्कृत किया गया, श्रेष्ठ फ़िल्म निर्माण और नये उभरते अभिनेता के रूप में विवेक गुप्ता को ट्राफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। यह सम्मान भारतीय सिनेमा के वरिष्ठ कलाकार चन्द्रकांता के क्रूर सिंह - अखिलेंद्र मिश्र, राजीव वर्मा, सुष्मिता मुखर्जी, सी आई डी के अभिजीत -आदित्य श्रीवास्तव के द्वारा प्रदान किया गया। 

ज्ञात हो कि बिगत दिसम्बर माह में "पतंग"  को अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल खजुराहो में भी जानेमाने फ़िल्म निर्माता बोनी कपूर, अभिनेत्री जया प्रदा, गुलसन ग्रोवर और राजा बुंदेला के हाथों सम्मान प्राप्त हो चूका है।

हूनर किसी परिचय और जगह की मोहताज नहीं होती यह चरितार्थ किया है ओडीसा राज्य के प्रसिद्ध शहर राउरकेला के समीप छोटे से कस्बे बण्डामुण्डा के रहने वाले विभूती कुमार गुप्ता ने। विभूति गुप्ता ने ट्रेनो में झाड़ू माऱ कर जिंदगी गुजारने वाले बच्चों के जीवन पर हिंदी फीचर फ़िल्म "पतंग का निर्माण किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि फ़िल्म के अधिकतर बाल कलाकार एवं अन्य कलाकार राउरकेला और ओड़िशा के है। "निर्मल पाण्डेय स्मृति 

फिल्म फेस्टिवल" के मुख्य आयोजकों में निर्देशक अनिल दुबे, असित चटर्जी और रविन्द्र चौहान की भूमिका अहम् रही।


Report By Rajiv Kushwaha (Rourkela, Odisha)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ