CHANDANKIYARI,JHARKHAND#चन्दनकियारी संगठन ने प्रत्याशी बनाने को लेकर जगन्नाथ रजवार के नाम से प्रत्याशी दावेदारी आवेदन प्रपत्र दाखिल किया ।
चन्दनकियारी,बोकारो, झारखंड।झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 में झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के संगठन को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए। मोर्चा कि चल रही प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में मंगलवार को संगठन के चन्दनकियारी टीम ने चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक उम्मीदवार को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए।
पार्टी के प्रधान कार्यालय मानटाॅड़, तोपचाॅची, धनबाद पहुंचकर संगठन के केन्द्रीय संगठन महासचिव जगन्नाथ रजवार को चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने को लेकर उनके नाम से सभी औपचारिकता पूरी करते हुए।प्रत्याशी दावेदारी की आवेदन प्रपत्र दाखिल किया।मौके पर झुना कुमारी, राजु महतो, सिमन्त रजक, रामु महतो,शान्ति राम रजवार,शंकर रजवार, मुकेश महतो, अशोक दास,राकेश महतो, परमेश्वर महतो, गौराचांद महतो, पवन रजवार आदि शामिल रहे।Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ