RANCHI,JHARKHAND#रफीक आलम पर तेजधार हथियार फरसा से किया गया था हमला,आठ दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली।

 RANCHI,JHARKHAND#रफीक आलम पर तेजधार हथियार फरसा से किया गया था हमला,आठ दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली।

रांची, झारखंड।

राजधानी रांची के ठाकुरगांव निवासी रफीक आलम, बैंक ऑफ इंडिया में बी०सी० है,जिनका CSP Center उरुगुट्टू बाजार टांड में है,उनपर 29 जुलाई दिन सोमवार को ग्राम पतरातु में सोनम भट्टा के पास बोलेरो JH01DJ-5413 गाड़ी में सवार मोजाहिद आलम, पिता - रमजान अंसारी, शोएब अंसारी, पिता - रमजान अंसारी,कुदुस अंसारी, पिता - कोयामुद्दीन अंसारी और नयुम अंसारी, पिता - स्व हासीम अंसारी ने जान से मारने की नियत से हमला किया। उसी दरमियान थार JH01FN-9530 से मनीरुद्दीन अंसारी और रमजान अंसारी दोनों उतरकर गाली गलौज एवं जान से मार दो कहते हुए अपना राइफल (बंदूक) के बट्ट से रफीक आलम के दाहिने हाथ को मारकर तोड़ दिया। रमजान अंसारी और सरवर आलम ने रफीक आलम को रड एवं लाठी तथा धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, लेकिन उसी समय स्थानीय ग्रामीण सहबान अंसारी, शमीम अंसारी और सफ़ीना खातुन को आता देख कर अपराधी रफीक आलम के पास से CSP बैग लेकर भाग गए, जिसमें एक HP Laptop, एक लाख पैंतालीस हजार रुपए एवं मारफो था।

वहीं परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हैं कि इस घटना को हुए करीब आठ दिन हो गया है लेकिन फिर भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, स्थानीय पुलिस का हाथ अभी भी खाली है । वहीं परिजन का यह आरोप भी है कि अपराधी हमलोगों को परेशान कर रही है और  खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि तुम लोग मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते हो।


Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ