RANCHI,JHARKHAND#सामुदायिक पुलिसिंग के बैनर तले रांची पुलिस के द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित !
आज दिनांक 29.08.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में चान्हो थाना अंतर्गत चारा स्थित पतरातु पंचायत के ग्राम तेतरटोली मैदान में रांची पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया, प्रतियोगिता में चामा एवं तेतरटोली की टीम फाइनल में पहुंची। जिसमें चामा टीम ने तेतरटोली टीम को दो गोल से हराकर विजय घोषित हुआ। पुलिस उपाधीक्षक खलारी, पुलिस निरीक्षक मंडल आंचल, थाना प्रभारी चान्हो के द्वारा विजेता उपविजेता टीम तथा रेफरी को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ट्रॉफी, जर्सी और फुटबॉल भी दी गयी। इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लिया पुलिस उपाध्यक्ष खलारी के द्वारा कार्यक्रम में आए सभी आम जनों को संबोधित करते कहा कि रांची पुलिस आपके साथ हर विपरीत परिस्थिति में साथ है जो व्यक्ति समाज से भटक कर अपराध, उग्रवाद के रास्ते चले गए हैं उन्हें मुख्य धारा में लौटना चाहिए प्रशासन के द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ