RANCHI,JHARKHAND#खिजरी के विधायक राजेश कच्छप से झारखण्ड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के राज्य अध्यक्ष कृष्णा दयाल सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मिला ।

RANCHI,JHARKHAND#खिजरी के विधायक  राजेश कच्छप से झारखण्ड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के राज्य अध्यक्ष कृष्णा दयाल सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मिला ।  

   रांची, झारखंड।

 आज 1 अगस्त को झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राजभवन (जाकिर हुसैन पार्क के पास) रांची के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 13वे दिन भी जारी है जिसकी  अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष श्री कृष्ण दयाल सिंह ने की और इसका संचालन गोड्डा जिला सचिव तौहिद आलम ने किया ।  अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए राज्य अध्यक्ष श्री कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि सेवा विमुक्त चौकीदर, एवजी चौकीदार और अनुकंपा के आधार पर रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन झारखण्ड सरकार तत्काल रद्द करे और चौकीदारी व्यवस्था  को बचाने के लिए झारखण्ड विधान सभा से प्रस्ताव पास किया जाय ताकि चौकीदार दफादरो को न्याय मिल सके ।

आज  1 अगस्त  को सभी विमुक्त और एवजी  चौकीदार दफादार भारी संख्या मे राज्य सरकार  द्वारा  चौकीदार दफादार के रिक्त पदो पर निकाले गए विज्ञापन का विरोध किए।                   

    श्री सिंह ने कहा कि सेवा विमुकत चौकीदारों  को पुणःसेवा में योगदान कराने और एवजी चौकीदारों को पूर्व नियुक्ति के अनुसार नियुक्ति करने हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16 [4 ]की भावना के आलोक में झारखंड सरकार तत्काल अध्यादेश जारी करें या झारखंड विधानसभा से झारखंड ग्राम चौकीदार [ संशोधन ] विधेयक 2024 पारित कर चौकीदार दफादारो के साथ न्याय करें ।

सेवाविमुक्त चौकीदार, एवजी चौकीदार और अनुकम्पा के आधार पर चौकीदारों के रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन को रद्द करने हेतु एवं चौकीदारों कि नियुक्ति हेतु पुरानी नियुक्ति व्यवस्था शुरू करने कि मांग  झारखण्ड विधानसभा में करने वाले खिजरी के माननीय  विधायक श्री राजेश कच्छप से   झारखण्ड राज्य दाफादार चौकीदार पंचायत के राज्य अध्यक्ष श्री कृष्णा दयाल सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मिला और आभार व्यक्त किया।                         

 प्रतिनिधि मंडल में श्री कृष्णा दयाल सिंह मिथिलेश यादव राजेश पासवान परमेश्वर पासवान इंद्रजीत रजक और रामचंद्र यादव शामिल थे।झारखंड सरकार के गृह विभाग के संयुक्त सचिव श्री राधे श्याम प्रसाद जी द्वारा कल सूचित किया गया था 1 अगस्त को गृह सचिव से प्रोजेक्ट भवन में द्वितीय पाली में वार्ता होगी लेकिन आज वार्ता हेतु गृह विभाग से शाम के 6:30 बजे तक कोई सूचना नहीं मिली।             धरना प्रदर्शन में सर्व श्री ऐतवा उरांव बंटी साहू भैया रामपुरी अभिषेक महतो करमाली नारायण नारायण भोक्ता हारून कैसे हरिपद महतो विजय कुमार दास प्रीतम कुमार सुमन देवी शिवानी देवी

 हेमब्रम, रंजीत पासवान अखिलेश साहू, आशुतोष कुमार पासवान,निमाय चंद्र रजवार,उमेश कुमार महली,देव गोप ,विकाश सिंह, नंदलाल माहली हारु माझी, प्रदीप गोप, तपन कुमार पासवान प्रदीप सोरेन  रंजीत कुमार एतवा उरांव  गौतम मंडल,  दया ,निलमणि  स्वप्न यादव ,रवि कुमार आदि भारी संख्या में चौकीदार शमिल थे।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ