LATEHAR,JHARKHAND#भाजपा नेता ने अपनी मां की स्मृति में अपने आवासीय परिसर में पौधारोपण किया।
लातेहार, झारखंड।प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर भाजपा कार्य समिति सदस्य पूर्व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधानी यादव ने अपनी मां की स्मृति में अपने आवासीय परिसर में पौधारोपण किया। फलदार पौधा एवं छायादार पौधा लगाकर सभी को प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया है। जिसमें उन्होंने आम व बरगद का पेंड़ लगाये। पेड़ लगाने के उपरांत उन्होंने कहा कि आज कल पेंड़ पौधे बहुत ही तेजी से कटते जा रही है जिसका दुष्परिणाम हमारे प्रकृति पर पड़ रहा है ।
यही वजह है कि समय पर ऋतु नहीं मिल पा रही है। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेंड़ लगाना जरूरी है। प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करें।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ