LATEHAR#सांस्कृति कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा। वरीय पत्रकार आशीष टैगोर को किया गया सम्मानित।

 LATEHAR#सांस्कृति कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा।

वरीय पत्रकार आशीष टैगोर को किया गया सम्मानित।

लातेहार, झारखंड।

 स्वतंत्रता दिवस की संध्या छह बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे, जिप सदस्य विनोद राम, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, कांग्रेस नेता पंकज तिवारी व आफताब आलम समेंत अन्य कई अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ लातेहार डांस एकेडमी की नाब्या राजपूत ने एक देशभक्ति नृत्य से किया. एकल नृत्य मे केंद्रीय विद्यालययी ऋषिका रंजन ने महाभारत के एक प्रसंग को प्रस्तुत कर प्रथम पुरस्कार जीता. जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय जलता के राज लोहरा ने दूसरा और नाब्या राजपूत ने तीसरा पुरस्कार जीता. सामुहिक नृत्य में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, लातेहार ने प्रथम, मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय ने दूसरा एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदनडीह व लातेहार पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार जीता. कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी चंदवा व मनिका, राजकीय मध्य विद्यालय आश्रम व बाजार, मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय बालिका, विवान व वाणी, एनवीसी डांस एकेडमी व स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने भाग लिया. स्वर संगम के आशीष टैगोर ने होंठो पे सच्चाई रहती है, जहां दिल में सफाई रहती है गीत गा कर लोगों मे देश भक्ति की भावनाओं का संचार किया. बेहतर कार्यक्रम संयोजन व मंच संचालन के लिए वरीय पत्रकार आशीष टैगोर को उप विकास आयुक्त ने सम्मानित किया. मौके पर एसडीओ अजय कुमार रजक, डीइओ प्रिंस कुमार, डीएसई गौतम कुमार साहू, समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ अनूप माइकल केरकेट्टा, एपीओ रोज मिंज व मनोज मिश्रा, स्वर संगम के अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ