JHARKHAND#*भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में पूछे सवाल*
*शिक्षकों का वर्चुअल प्रशिक्षण निष्ठा पाठ्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया :- केंद्रीय शिक्षा मंत्री*
भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष सह राज्यसभा में सचेतक दीपक प्रकाश ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से शिक्षकों का वर्चुअल प्रशिक्षण से सम्बंधित जानकारी चाही.श्री प्रकाश ने अतारांकित प्रश्न के माध्यम से पूछा कि क्या सरकार ने ऑनलाइन शिक्षण की नई विधियों के संबंध में शिक्षकों को वर्चुअल प्रशिक्षण देने के लिए कोई कदम उठाया है,अगर हां तो सम्बंधित ब्यौरा क्या है.
श्री प्रकाश के सवाल के जबाब में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री जयन्त चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पैरा 5.15 और 5.16 में शिक्षकों के सतत व्यावसायिक विकास (सीपीडी) पर बल दिया गया है. इस अनुच्छेद में इस बात पर बल दिया गया है कि प्रत्येक शिक्षक से अपेक्षित होगा कि वे स्वयं के हितों से प्रेरित होकर अपने व्यावसायिक विकास के लिए प्रत्येक वर्ष कम से कम 50 घंटों के सी.पी.डी. कार्यक्रमों में भाग लें. सीपीडी के अवसरों में विशेष रूप से बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान के नवीनतम शिक्षणशास्त्र, अधिगम परिणामों के रचनात्मक और अनुकूल आकलन, योग्यता आधारित अधिगम और संबंधित शिक्षणशास्त्र जैसे अनुभवात्मक शिक्षण, कला-एकीकृत, खेल-एकीकृत और कहानी-आधारित दृष्टिकोण आदि को क्रमबद्ध रूप से सम्मिलित किया जाएगा. इन लक्ष्यों के अनुरूप, शिक्षा मंत्रालय निष्ठा (स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय पहल) नामक एक एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से अधिगम परिणामों में सुधार हेतु एक राष्ट्रीय मिशन को कार्यान्वित कर रहा है.
निष्ठा पाठ्यक्रम प्रारंभिक, माध्यमिक, मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान (एफएलएन) तथा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) हेतु एनसीईआरटी द्वारा शुरू किए गए हैं.
श्री चौधरी ने बताया कि शिक्षकों का वर्चुअल प्रशिक्षण निष्ठा पाठ्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया जाता है, जो एनसीईआरटी द्वारा उच्च गुणवत्तापूर्ण पेशेवर रूप से बनाई गई ई-सामग्री का उपयोग करके दीक्षा प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन प्रस्तुत किए जाते हैं। 65 लाख से अधिक शिक्षकों ने निष्ठा प्रशिक्षणों को पूरा किया है, जिनमें से 45 लाख से अधिक ने ये पाठ्यक्रम वर्चुअल प्रशिक्षण के रूप में पूरे किए हैं।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ