RANCHI,JHARKHAND#आज "पर्यावरण बचाओ जागरूकता रैली" निकाली गई ।
आज मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं 3-झारखंड बटालियन एन.सी.सी. के सुझाव और निर्देशानुसार एन.सी.सी. के केयर टेकर ऑफिसर के नेतृत्व में 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय कंपनी एन.सी.सी., रांची झारखंड द्वारा विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन एवं रांची नगर निगम के सहयोग से "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत "पर्यावरण बचाओ जागरूकता रैली" निकाली गई । यह जागरूकता रैली मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के छात्र संकाय से निकलकर रांची झील होते हुए सेवा सदन के समीप निगम पार्क तक गई । वहां शपथ लेते हुए संयुक्त रूप से पौधारोपण के बाद उसी रास्ते से रैली मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची तक वापस आई । मारवाड़ी महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, प्रो.इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा, छात्र संकायाध्यक्ष डॉ. तरुण चक्रवर्ती, ब्रशर श्री रोनाल्ड पंकज खलखो, सहायक ब्रशर श्री संतोष कुमार, एन.सी.सी. के केयर टेकर ऑफिसर सह सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. अवध बिहारी महतो के साथ सभी कैडेटों के द्वारा एक-एक पेड़ लगाया गया ।इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने सभी लोगों से अपने मां के नाम एक-एक पेड़ लगाकर उसे बड़ा होने तक देखभाल की सलाह दी गई ।उन्होंने कहा हमें अगर स्वच्छ रहना है तो पर्यावरण को स्वच्छ रखना होगा और पर्यावरण तभी स्वच्छ रहेगा जब आप अपने आसपास पेड़ लगाकर उसे बड़ा करेंगे ।
इस अवसर पर सभी लोगों के द्वारा शपथ भी ली गई कि हम जहां भी ये पेड़ लगाएंगे उसकी देखभाल भी करेंगे ताकि वो बड़ा होकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान दे और हमें स्वस्थ रख सके । शपथ के बाद डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा अपील की गई कि इसी प्रकार पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं बचाने हमें हमेशा तत्पर रहना होगा नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब हमें हवा भी खरीदनी पड़े । आप सबों ने अपने मां के नाम पर्यावरण को बचाने के लिए जो सहयोग दिया उसके प्रति आपसबों को हमारी ओर से हार्दिक बधाई और दिल से आभार ।कार्यक्रम के समाप्ति के बाद जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं मौखिकी परीक्षा के लिए आए अन्य महाविद्यालयों के बाह्य परीक्षकों को भी पौधा देकर सम्मानित किया गया । पौधे द्वारा सम्मानित करते हुए सभी शिक्षकों से इसे लगाकर बड़ा होने तक देखभाल करने का आग्रह भी किया गया ताकि उनका योगदान भी पर्यावरण को स्वच्छ एवं समृद्ध बनाने में समान रूप से हो ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कैडेट अमन कुमार सिंह, कैडेट रोशन लाल, कैडेट डब्लू मुंडा, कैडेट अंकित कुमार, कैडेट आलोक कुमार, कैडेट राहुल कुमार महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा । इनके साथ सभी कैडेट उपस्थित रहे ।By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ