RANCHI,JHARKHAND#आज जैप-1 के शौर्य सभागार में होमगार्ड के जवानों को सीटीआई धुर्वा में ट्रैफिक प्रशिक्षण का समापन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

RANCHI,JHARKHAND#आज जैप-1 के शौर्य सभागार में होमगार्ड के जवानों को सीटीआई धुर्वा में ट्रैफिक प्रशिक्षण का समापन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

यह प्रशिक्षण दिनांक 08/07/2024 से 30/07/2024 तक चला।

इस अवसर पर प्रशिक्षण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नवप्रशिक्षित जवानों को प्रशिक्षण उपरांत प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक राँची, श्री अखिलेश झा, पुलिस उप-महानिरीक्षक होमगार्ड श्री अजय लिंडा, वरीय पुलिस अधीक्षक राँची श्री चंदन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक यातायात राँची श्री कैलाश करमाली, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, परिचार प्रवर 04 एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।


मुख्य अतिथियों ने नवप्रशिक्षित जवानों को उनके कठिन परिश्रम और समर्पण के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ट्रैफिक प्रबंधन को और अधिक कुशल बनाना तथा होमगार्ड के जवानों को यातायात संबंधी सभी आवश्यक कौशल और ज्ञान से सुसज्जित करना था।

कार्यक्रम का सफल आयोजन सीटीआई धुर्वा के द्वारा किया गया और सभी प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायक बताया। उपस्थित अतिथियों ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में ऐसे और भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ