JAMSHEDPUR,JHARKHAND#वारिस कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के बीच पुस्तक का वितरण।।
जमशेदपुर, झारखंड।आज दिनांक 25 जून 2024 को वारिस कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में अभिभावक शिक्षक की बैठक बुलाई गई जिसमें गर्मी की छुट्टी के बाद छात्र-छात्राओं को रोजाना स्कूल आने पर विचार विमर्श किया गया और साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि वह अपने बच्चों को समय पर स्कूल भेजें और स्कूल जाते समय साफ सुथरा यूनिफार्म पहन कर ही स्कूल आए इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान उपस्थित थे।
इस बैठक में क्लास 1, 4 और 5 के 36 छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण किया गया। बैठक में स्कूल की प्रधान अध्यापिका मेहर जहां, सहायक शिक्षक अनवर फातिमा, कमरुन्निसा, समूह निशा, तबस्सुम परवीन, जरीना खातून, जमरून खातून, आरिफा खातून, जहां अरा, रोशन परवीन, शहजादी बीबी, अकीरून बीबी, शकीरूं बीबी उपस्तित थे।
Report By Atif Khan (Jamshedpur, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ