RANCHI,JHARKHAND#कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय का जनसंपर्क अभियान: *धुर्वा-जगन्नाथपुर क्षेत्र के मतदाताओं से मांगा समर्थन ।

 RANCHI,JHARKHAND#कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय का जनसंपर्क अभियान:

  *धुर्वा-जगन्नाथपुर क्षेत्र के मतदाताओं से मांगा समर्थन ।

 रांची, झारखंड।

कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय शनिवार को रांची नगर निगम वार्ड संख्या 39 व अन्य क्षेत्रों में इंडिया गठबंधन की ओर से आयोजित जनसंपर्क अभियान में शामिल हुईं।

इस अवसर पर उन्होंने बड़ झोपड़ी, जगन्नाथपुर, धुर्वा स्थित एचईसी कर्मचारी यूनियन के कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुईं। 

मौके पर उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से समर्थन देने की अपील की। 

  स्थानीय नागरिकों ने कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री सहाय का अभिनंदन किया। 


 इस अवसर पर निशा भगत, आरुषि वंदना, नीतू देवी, रेखा सांगा,रीता देवी, सुंदरी तिर्की, शिवंती देवी, हीरामणि सांगा, बसंती देवी, किरण देवी, शांति तिर्की, प्रणव राज, पवन सिंह, मंजू देवी, संगीता सिंह, सुनीता देवी, कोमल देवी, रानी देवी, प्रकाश कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।


By Madhu Sinha 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ