RANCHI,JHARKHAND#टाना भगतों ने यशस्विनी सहाय को दिया आशीर्वाद
*कहा, विजयी भव*
रांची, झारखंड।आइएनडीआईए गठबंधन की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को टाना भगतों ने चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद दिया।
बुधवार को एचईसी परिसर स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवासीय कार्यालय पर खगसीटोली टाना भगत गांव (बेड़ो-लापुंग साईं मंदिर मार्ग) से केडी गुरु के नेतृत्व में टाना भगतों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को आशीर्वाद देने पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल में केडी गुरु के अलावा ऐतवा टाना भगत, धरमू टाना भगत, गोबरा टाना भगत, जुरा भगत, मंगरा टाना भगत, दलिया टाना भगत, सनिका टाना भगत, विक्रांत केरकेट्टा टाना भगत सहित अन्य शामिल थे।By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ