LATEHAR,JHARKHAND#लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें: - आशीष टैगोर।
लातेहार, झारखंड।लोकसभा चुनाव में लातेहार जिल के आइकन (पीडब्ल्यूडी) आशीष टैगोर ने आसन्न लोकसभा चुनाव में अपने अपने घरों से निकल पर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोेकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है. उन्होने कहा कि मतदान के दिन को छुट्टी का दिन नहीं मानें. यह जिम्मेवारी का दिन है. अपने अपने घरों से निकलें और मतदान केंद्रों में जा कर मतदान करें. उन्होने कहा कि हर चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इस महापर्व में वोट रूपी आहुति दे कर इसे सफल बनावें. इस वर्ष जिला प्रशासन ने 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. सरकार व प्रशासन के स्तर पर हर प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन यह लक्ष्य बिना सामूहिक सहयोग के हासिल नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बिना किसी लोभ व प्रलोभन तथा भय के मतदान करने की अपील की.
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ