RANCHI,JHARKHAND#*सर्वसमावेशी संविधान का प्रारूप तैयार करने वाले शिल्पकार एवं समाज में व्याप्त असमानता को दूर करने वाले बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का जीवन हमसबों के लिये प्रेरणा स्रोत :बाबूलाल मरांडी।*

 RANCHI,JHARKHAND#*सर्वसमावेशी संविधान का प्रारूप तैयार करने वाले शिल्पकार एवं समाज में व्याप्त असमानता को दूर करने वाले बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का जीवन हमसबों के लिये प्रेरणा स्रोत :बाबूलाल मरांडी।*


 *बाबा साहब के सपनों का भारत गढ़ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : अमर बाऊरी*

*पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दलित समाज का मान-सम्मान बढ़ा :अमर बाऊरी।*

 *बाबासाहब समाज में फैले जहर को पीकर हमारे लिये अमृत छोड़ गये : नागेंद्रनाथ त्रिपाठी*

 *बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलकर ही हम महान भारत की कल्पना साकार कर सकते हैं: कर्मवीर सिंह*

आज 14 अप्रैल बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया एवं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये देश और समाज के लिये उनके योगदान पर चर्चा करते हुये कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर देश के लिये सर्वसमावेशी संविधान का प्रारूप तैयार करने वाले शिल्पकार एवं समाज में व्याप्त असमानता को को दूर करने वाले महामानव के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि शोषितों, वंचितों के हक की लड़ाई लड़ने वाले बाबासाहेब का जीवन हम सबों के लिये सदा प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा एवं एक समृद्ध राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में हमारा सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा।

वहीं प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी एवं प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने बाबा साहब डॉ डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

वहीं महानगर भाजपा के सुखदेव नगर मंडल में समाज के लोगों को सम्मानित करने के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए *नेता प्रतिपक्ष अमर बाऊरी ने* कहा कि बाबा साहब ने जन्म से जीवन तक जगह-जगह यातनायें झेली, अपमानित होते रहे पर उन्हीं के हाथ में जब देश के भविष्य का दस्तावेज बनाने का अवसर आया तो उसमें कहीं भी कटुता का भाव नहीं दिखा। उन्होने बाबा साहब की ऊंचाई को समझते हुये आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों का देश गढने में दिन -रात मेहनत कर रहे हैं एवं उनके कार्यकाल आज दलित समाज जो कभी शोषित पीड़ित हुआ करता था आज अग्रिम पंक्ति कि ओर बढ़ रहा है।

इस अवसर पर *क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने* कहा कि बाबा साहब समाज में फैले जहर को पीकर हमारे लिये सिर्फ अमृत छोड़ गये हैं। उन्होंने कहा कि हमें उनके बताये मार्ग पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

 *प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने* कहा कि बाबा साहब एक महान देशभक्त, समाज सुधारक एवं महान शिक्षाविद् एवं राजनीतीज्ञ के रुप में याद किये जाते रहेंगे। उन्होने कहा कि भारत का एक एक नागरिक उनके योगदान पर गौरवान्वित महसूस करता है। उन्होने कहा कि बाबासाहब के पदचिन्हों पर चलकर ही हम महान भारत की कल्पना कर सकते हैं।

प्रदेश कार्यालय में पुष्पांजलि करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, सीमा पासवान, शिवपूजन पाठक, हेमंत दास,अशोक बड़ाइक, रामचंद्र नायक, राकेश भास्कर, पंकज सिन्हा,योगेंद्र लाल, राजीव लाल, मुकेश सिंह, मृत्युंजय कुमार, नवीन झा, अमिताभ धीरज,  पुरुषत्तम राय, प्रिंस कुमार आदि शामिल रहे।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ