LATEHAR,JHARKHAND#सोलर जलापूर्ति योजना का लाभ पीने के लिए करें ना की पटवन और अन्य कार्य के लिए:-दीपक कु महतो कार्यपालक अभियंता।
बढ़ते गर्मी को देखते हुए खराब चापाकल की मरम्मती समेत नया चपाकल लगाने का हो रहा है कार्य।
लातेहार, झारखंड।बढ़ते तापमान के कारण जिले मे गर्मी अपने चरम पर है।ऐसे मे पेय जल का संकट गहराने लगा है।लोगो के बीच पीने का पानी के लिए परेशानी होने लगी है।इस पर स्वच्छता प्रमंडल लातेहार विभाग ने किस प्रकार की तैयारी की है।ताकि पेयजल की समस्या से निपटा जा सके।बढ़ते तापमान और गर्मी को देखते हुए पेय जल की समस्या से निपटने के लिए विभाग ने सभी प्रकार की तैयारियां की है।विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो ने उत्कल मेल को बताया जिले के सभी प्रखंडों मे खराब पड़े चपकल की मरम्मत सूचना अनुसार कराई जा रही है।इसके अलावा आवश्यकता के अनुसार नया चपाकाल भी लगाने का कार्य जारी है।उन्होंने कहा की शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों मे सोलर जलापूर्ति योजना का लाभ ग्रामीणों को भरपूर मिल रहा है।उन्होंने यह भी कहा की सोलर जलापूर्ति योजना केवल पीने के लिए लगाया गया है।ना की पटवन और अन्य कार्यों के लिए।उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्र मे इसका लोग खेत पटवन का भी कार्य कर रहे है।साथ ही इसका सॉकेट निकाल कर मोबाइल चार्ज भी करते है।जो सही नही है।इससे उक्त सोलर का स्टार्टर खराब हो रहा है।उन्होंने ग्रामीणों से इसपर रोक लगाने की अपील की है।ताकि सरकार की योजना का लाभ उसके उद्देश्यों के अनुसार लोगो को मिले।इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ