LATEHAR,JHARKHAND#आशीष टैगोर को जिला आइकन के रूप में नामित किया गया!

 LATEHAR,JHARKHAND#आशीष टैगोर को जिला आइकन के रूप में नामित किया गया!


लातेहार, झारखंड। 

कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में वि​शिष्ट पहचान रखने के लिए ​जिले के वरीय पत्रकार आशीष टैगोर को पर्सन विथ डिसे​ब्लिटिज (पीडब्ल्यूडी) आइकन के रूप में नामित किया गया है. इस संबंध में उपायुक्त गरिमा सिंह ने मुख्य निवार्चन पदा​धिकारी को प्रस्ताव प्रे​षित किया है. इससे पहले भी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में श्री टैगोर को जिला की ओर आइकन मनोनित किया गया था. टैगोर ने इसके ​लिए उपायुक्त गरिमा सिंह एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होने आम मतदाताओं से आसन्न लोकसभा चुनाव में अपने मता​धिकार का प्रयोग करने की अपील की. कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है. सरकार शत प्रतिशत मतदान के लिए हर स्तर से प्रयास कर रही है. लेकिन सामुहिक सहयोग के बिना यह संभव नहीं है. टैगोर को जिला आइकन मनोनित करने पर वरीय अ​धिवक्ता सुनील कुमार, पत्रकार चंद्रप्रकाश सिंह, मनीष उपाध्याय, संजीत गुप्ता, पंकज प्रसाद, राजेश प्रसाद, रूपेश कुमार, योगेश प्रसाद, नीरज सिन्हा, विवेक सिन्हा, रूपेश अग्रवाल, मनीष सिन्हा, संजय प्रजापति, राम कुमार, राहुल पांडेय, संजीत पांडेय व अमीत दास के अलावा समाजसेवी असीम कुमार बाग, विनोद कुमार साहु, राजेश कुमार गुप्ता उर्फ भोला, श​शिभूषण पांडेय, प्रो संजय सिन्हा, बीमा अ​भिकर्ता बद्री प्रसाद व देवाशीष कुमार, राजू रंजन सिंह, ओमप्रकाश प्रसाद, रविंद्र प्रजापति, पंकज कुमार व रंजीत कुमार आदि ने बधाई दी है.


Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ